Smartphone green line:-
पिछले कुछ समय से सस्ते से सस्ते और महंगे से महंगे फोन में एक समस्या जो बेहद आम हो गई है वो है ग्रीन लाइन! अगर आप नहीं चाहते कि आपके फोन पर ये समस्या कभी आए तो नीचे बताई बातों का ध्यान रखें।
पिछले कुछ समय से सस्ते से सस्ते और महंगे से महंगे फोन में एक समस्या जो बेहद आम हो गई है वो है ग्रीन लाइन! अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो जानते होंगे कि सैमसंग, ऐपल और वनप्लस के फ्लैगशिप और महंगे स्मार्टफोन्स की डिस्प्ले पर ग्रीन और पिंक लाइन आ जाने की समस्या आम हो गई है। वनप्लस जैसे बड़े ब्रैंड के फोन तो इससे इतने प्रभावित हुए कि अपनी साख बचाने के लिए उन्हें ग्रीन लाइन से लाइफटाइन की वारंटी अपने स्मार्टफोन्स पर देनी पड़ रही है। हालांकि इस तरह की वारंटी सभी ब्रैंड्स नहीं दे रहे हैं और ऐसे में अपने फोन के साथ कुछ सावधानियां सभी को बरतनी चाहिए। ऐसा न करने पर आपके फोन की स्क्रीन पर भी ग्रीन या पिंक लाइन विजिबल हो सकती है।
फोन की स्क्रीन पर ग्रीन या पिंक लाइन तब आती है जब जब स्क्रीन ओवरहीट हो जाए। कई बार गेमिंग या हैवी टास्क करने की वजह से फोन बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है। इससे डिस्प्ले के अंदर मौजूद सर्किट पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ता है। इससे स्क्रीन पर ग्रीन या पिंक रंग की लाइन उभर कर आ जाती है। इसके अलावा ओवरहीटिंग फोन के अन्य पार्ट्स के लिए भी खतरनाक होती है। इससे बचने के लिए जब भी फोन जरूरत से ज्यादा गर्म हो तो उसे इस्तेमाल करना बंद कर दें या फिर स्विच ऑफ कर दें। इसके अलावा फोन को धूप में चार्ज करने से भी बचना चाहिए। फोन को जितना ज्यादा नॉमर्ल तापमान में रखेंगे उसकी लाइफ उनती ज्यादा बढ़ जाएगी।
सस्ता चार्जर लगाएगा महंगा चूना :-
कई लोग लाखों रुपये के अपने फोन के साथ भी चंद सौ रुपये में आने वाला चार्जर इस्तेमाल करते हैं। उनकी इस गलती का नतीजा आखिर में फोन की स्क्रीन पर ग्रीन या पिंक लाइन के तौर पर सामने आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सस्ते चार्जर में लो क्वालिटी के मैटीरियसल का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे वह फोन को चार्ज भले कर ले लेकिन हीट मैनेज नहीं कर पाता। इससे बचने के लिए हमेशा फोन के ओरिजनल चार्जर का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर फोन के बॉक्स में चार्जर न आए, तो बाजार से वही चार्जर खरीदना चाहिए जिस ब्रांड का आपका फोन हो।
फोन को गिरने से बचाएं:-
अगर आप फोन को बार-बार गिराते हैं, तो भी फोन की स्क्रीन पर ग्रीन या पिंक लाइन की समस्या आ सकती है। ऐसा होने पर हो सकता है कि आपको फोन के बाहर से कोई समस्या दिखाई न दें लेकिन फोन के अंदर लगे हजारों छोटे-छोटे पार्ट्स अपनी जगह से ढीले हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो स्क्रीन पर ग्रीन या पिंक लाइन आ सकती है। इस समस्या से बचने के लिए फोन के साथ अच्छे कवर का इस्तेमाल करना चाहिए। जो आपके फोन को गिरने पर लगने वाले झटकों से बचा सके।
पानी से बचा कर रखें:-
आजकल के स्मार्टफोन भले वाटर-रेसिस्टेंट हो, लेकिन लंबे समय तक नमी या पानी के संपर्क में रहने से स्क्रीन के कनेक्शन पिन जंग खा सकते हैं। इससे डिस्प्ले पर एक खास जगह के पिक्सल काम करना बंद कर देते हैं। लगातार बारिश में फोन का इस्तेमाल करने से या गीले हाथों से बार-बार को फोन को इस्तेमाल करने से ऐसा हो सकता है। फोन को नमी से बचाने के लिए स्क्रीन प्रोटेक्टर और फोन कवर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
चार्ज पर लगाकर फोन अपडेट न करें:-
अगर आपको कभी फोन पर सॉफ्टवेयर अपडेट मिलता है, तो भूलकर भी फोन को चार्जिंग पर लगाकर चार्ज करने के लिए न छोड़ें। कई बार अपडेट आने पर लोग फोन को चार्जिंग पर लगाकर अपडेट करना शुरू कर देते हैं। इससे फोन जरूरत से ज्यादा हीट हो जाता है और नतीजन फोन पर ग्रीन या पिंक लाइन की समस्या आ जाती है। जब भी फोन को अपडेट करना हो तो पहले फोन को चार्ज कर ले और उसके आधे घंटे बाद उसे अपडेट करें। ऐसा करने से आप अपने फोन की स्क्रीन को ग्रीन या पिंक लाइन की समस्या से बचा सकते हैं।
Source:- Nav Bharat Times